चिनिया थाना क्षेत्र के वन विभाग अभियान चलाकर जब लकड़ी दिखाते वंरक्षी

संवाद सूत्र चिनियां( गढ़वा) गढ़वा डीएफओ अभिरूप सिन्हा के निर्देशानुसार वन विभाग के वन रक्षी यो द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाकर बुधवार को अहले सुबह चपकली मोड़ के पास से अवैध लकड़ी की कारोबार करने वाले तीन मोटरसाइकिल द्वारा ले जाए जा रहे सखुआ के 12 पिस चौपहल सहित तीन मोटरसाइकिल जप्त कर चिनियां वन परिसर लाया गया वंरक्षी दयानंद कुमार व राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशक पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है

कार्रवाई में अपराधी मोटरसाइकिल पर ला दे बोटा छोड़कर भागने में सफल रहे परंतु सभी की पहचान कर ली गई है जिसमें चिनियां निवासी नूर सलीम उर्फ पिंटू मंसूरी संजय साहू उर्फ टेंपू साह रानी चेरी निवासी वकील मंसूरी को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है सभी अपराधि अपना अपना मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे अवैध रूप से जप्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग 35000 बताई जा रही है सभी लकड़ी सखुआ का चौपहल को चिनियां क्षेत्र के अन्य ब्लॉक के कई गांव में जाकर अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था उक्त लोग पहले से भी लकड़ी का अवैध धंधा करते हैं इधर वन विभाग द्वारा कार्रवाई से अवैध धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वही विभाग के लोगों ने बताया कि किया छापामारी अभियान अवैध धंधा करने वाले के खिलाफ हमेशा चलता रहेगा अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की जा रही है इस अभियान में शामिल वंरक्षी राहुल कुमार प्रेमचंद दास दयानंद कुमार शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *