चलेगी सीधी ट्रेन उत्तर भारत से दक्षिण भारत के बीच 270 किलोमीटर की कम हो जाएगी दूरी

चलेगी सीधी ट्रेन उत्तर भारत से दक्षिण भारत के बीच 270 किलोमीटर की कम हो जाएगी दूरी —
संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट नैनपुर से –

मंडला – मध्यप्रदेश
नैनपुर – जैंसा की जबलपुर से नैनपुर तक ब्रॉडगेज चालू हो चुका है और कोराना काल में पूरे भारत में ट्रेनें बन्द हो चुकी थी, पर अब बड़े शहरों में रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जबलपुर,नागपुर , भोपाल, इंदौर,ओर भी कई बड़े महानगरों के लिए कुछ ट्रेनें चाई हैं।इसी क्रम में जबलपुर से नैनपुर होती हुई गोंदिया के लिए रेल परिचालन के लिए जनता राह देख रही है,की कब इस क्षेत्र की जनता को लाभ मिल पाएगा। जेन्सा की कोराना काल में ट्रेनें बन्द हुई है,उस बीच एक अच्छी बात ये हुई है कि नैनपुर से मंडला का कार्य तेजी से हुआ ओर विद्युतीकरण काम भी लगभग पूरा हो चुका है स्टेशन बनकर तैयार है रेल विभाग ने इंजिन ओर दो ड्डिबों के साथ 110 के लगभग स्पीड से ट्रेन दौड़ाई भी है।

इसी प्रकार नैनपुर लामता के बीच विद्युतीकरण का काम पूर्ण होचुका है सिआर एस भी हो चुका है,ओर अभी हाल ही में लामता से समनापुर के बीच भी ट्रैक पर ट्रेन को दौड़ा दिया गया है,अभी हाल में गोंदिया से नैनपुर होते हुए मंडला तक इंजिन के साथ डिब्बे लगाकर मशीनों के साथ चलाई गई।अब 30/31 तारीख को फाइनल सी आर एस किया जाना निश्चित हुआ है। जबलपुर से गोंदिया ट्रेन चालू होजाने से रेल पथ रेलवे विभाग के लिए महत्वपूर्ण जगह बन जाएगी, जो भविष्य अगर डबल लाइन हो जाती है तो यह मार्ग दक्षिण पूर्व खंड का मुख मार्ग बन जाएगा,वर्तमान में दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाडियां जबलपुर,इटारसी,नागपुर होते हुए जाती है वो सीधे जबलपुर से नैनपुर होते हुए गोंदिया जाएंगी जिसमे 270 किलोमीटर के लगभग दूरी कम होगी,इसके साथ यात्रियों को समय कम लगेगा ओर किराया भी कम देना होगा ।महत्वपूर्ण गेज परिवर्तन हो जाने से व्यापारी बनधुनो ने ओर सतपुड़ा रेलविकास समिति नैनपुर के सचिव प्रेम आसवानी जी के द्वारा रेलमंत्री माननीय पीयूष गोयल जी को पत्र लिख कर सीधी ट्रेनें चालू करने के की निवेदन किया है।इस रेल रूट में मेल ओर एक्सप्रेस चलाई जाने,अमरकंटक एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस,ओर अभी अन्य सीधी ट्रेनें चलाने हेतु निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *