अलीगढ:क्रिकेटर अरमान जरी को भारतीय अंडर 19 में स्थान मिलने पर हुआ स्वागत व सम्मान…

 

अलीगढ: गेंदबाज अमान जरी के भारतीय अंडर 19- क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद प्रथम बार अलीगढ़ आगमन पर आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन अलीगढ़ मण्डल व वॉरियर क्रिकेट एकेडमी अलीगढ़ द्वारा संयुक्य रूप से स्वागत / सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया | सर्वप्रथम मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ व वॉरियर क्रिकेट एकेडमी अलीगढ़ के सचिव रिंकू दीक्षित ने अमान जरी को बुके व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया | साथ ही मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन व वॉरियर क्रिकेट एकेडमी के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से अमान जरी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर सुमित सर्राफ ने कहा की अमान जरी के अंडर-19 टीम में चयन होने पर बधाई दी और कहा की अमान जरी जल्द दुबई में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी – 2022 में भारत की टीम में गैंदबाज के रूप प्रतिभाग करेंगे उनसे ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर भारतीय टीम को ( अंडर 19 वर्ल्ड कप ) की तरह भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने में अपना पूरा प्रयास करेंगे | क्रिकेटर अमान जरी ने बताया की उन्होंने पिछले वर्ष वॉरियर क्रिकेट एकेडमी अलीगढ़ के सचिव रिंकू दीक्षित से सम्पर्क किया था , तो उन्होंने अलीगढ़ आकर वॉरियर क्रिकेट एकेडमी में कुछ समय प्रशिक्षण लिया तशपश्चात उनका भारतीय अंडर 19 टीम में चयन हो गया | आगे अमान जरी ने बताया की मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन व वॉरियर क्रिकेट एकेडमी अलीगढ़ द्वारा किए गए स्वागत सम्मान से अभिभूत हैं | उनका अलीगढ़ से एक परिवार की तरह रिश्ता बन चुका हैं इसलिए वे समय समय पर अलीगढ़ आते रहेंगे | आगे अमान जरी ने अपने बारे में बताते हुए कहा की वे जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक मध्यम परिवार से आते हैं | जब भी उनको मौका मिलता वे अपने दोस्तों के साथ बल्ला उठाकर गली महोल्ले में क्रिकेट खेलने निकल जाते | साथ ही राजौरी में कोई भी क्रिकेट ग्राउंड व अकादमी न होने के कारण उनके परिवार ने क्रिकेट में रुचि को देखते हुए क्रिकेट एकेडमी के लिए दिल्ली भेज दिया | इस दौरान मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी ने भी अमान जरी को माला पहनाकर अपनी शुभकामनाए दी | संचालक राज्यपाल पुरस्कृत राहुल कुमार भाटी ने करा | इस अवसर पर मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी , जिला क्रीड़ा प्रभारी ईश्वर दास वर्मा , रईस पाल सिंह , राजेश प्रकाश गुप्ता , मेघराज सिंह , गौरव राजपूत , तरुण गुप्ता , ध्रुव कौशिक , हिमांशु कुमार , प्रवेश रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *