बैरिया की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा।

रमकंडा : प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के लहंगगोरया गांव में न्यू सूर्या क्लब के तत्वधान में आयोजित बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच रविवार को खेला गया।जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी रामकृष्ण सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी, समाजसेवी तपेश्वर सिंह, आदिवासी जिला मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, एवं बसंती पन्ना ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं फुटबॉल को किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।फाईनल मैच बालक वर्ग में बैरिया बनाम कुशवार के बीच खेला गया। जिसमें बैरिया की टीम ने कुशवार की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग में भंडरिया बनाम सबाने के बीच खेला गया जिसमें भंडरिया की टीम विजयी रही।उस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये थाना प्रभारी रामकृष्ण सिंह ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते हुये कहा कि फुटबॉल खेल से पहचान बढ़ती है। खेल सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन है। मुखिया संध के अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि खिलाड़ी खेल को तन मन से खेले, खेल हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग है।

फुटबॉल खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है।मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि फुटबॉल खेल में करियर की संभावनाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है खिलाड़ियों को निखारने की जरूरत।वही आज के दौर में लड़कियां एवं महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस सुदूर ग्रामीण एरिया में इस तरह के खेल का आयोजन करना अपने आप में काबिले तारीफ है।बाद में अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बड़ा एवं छोटा शील्ड देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजन सीमिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव इम्तियाज अहमद, कोषाध्यक्ष जगनारायण सिंह, संचालक राजेश कुमार, नितांत सिंह, इंद्रदेव सिंह, सुनील सिंह, हृदया मिंज, कामेश्वर सिंह, किशुनदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *