पूर्व सैनिकों व  सिविल के अधिकारियों पर आवासों को लेकर लगाया गया गलत आरोप

पूर्व सैनिकों व  सिविल के अधिकारियों पर आवासों को लेकर लगाया गया गलत आरोप

पूर्व सैनिकों के जवानों का इस झूठे आरोप से मनोबल घटा

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र पूर्व सैनिकों पर आवासों को लेकर लगाया गया गलत आरोप और वही देखा जाए तो आवासों की सुरक्षा में तैनात पूर्व सैनिकों के ऊपर आवासों को लेकर लगाया जा रहा है गलत आरोप कि वह आवासों को किराया लेकर चला रहे हैं लेकिन वही परियोजना आवासों का निरीक्षण के दौरान पता चला कि पूर्व सैनिकों के ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है वही देखा तो विगत दिनों में पूर्व सैनिकों के द्वारा आए दिन आवासों के खिड़की,दरवाजे,लोहे के एंगल,सी प्लांट में लगने वाले कास्ट आयरन की पाइप व अन्य अवैध कार्यों पर अंकुश लगाया व अपनी जान की सुरक्षा न करते हुए अवैध कार्य करने वालों व चोरों को पकड़ा और उन चोरों को ओबरा पुलिस प्रशासन को सुपुर्द किया।

वहीं परियोजना आवासों की सुरक्षा भी दिन-रात कर रहे हैं और बताते चलें कि विगत दिनों पूर्व सैनिक के जवानो ने 300 बोरी अवैध बालू पकड़ा नौटंकी और मादक पदार्थ करीबन डेढ़ कुंतल लहन बरामद कर उसको नाला में फेकवा दिया गया जिसको देखते हुए पूर्व सैनिक के कर्नल स्वयं ओबरा सोनभद्र में आकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पूजा सैनीक चीफ श्री एस.के.सिंह व उनके जवानों को सम्मानित किया और ऐसे कई अन्य अवैध कार्यों पर लगाया अंकुश और बताते चलें कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किराए पर आवासों को चला रहे हैं।पूर्व सैनिक वहीं आवासों के जांच के दौरान पता चला कि पूर्व सैनिक के ऊपर यह आरोप गलत है व झूठा साबित हुआ। और पूर्व सैनिक के चीफ श्री एस के सिंह ने यह भी बताया कि हम लोग दिन-रात हमारे सुरक्षाकर्मी आवासों का सुरक्षा कर रहे हैं।और हम लोग के ऊपर ही गलत व झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *