मानवता का वस्त्र बैंक ने गाँव में अभावग्रस्त लोगों में वितरण किया निःशुल्क वस्त्र

मानवता का वस्त्र बैंक ने गाँव में अभावग्रस्त लोगों में वितरण किया निःशुल्क वस्त्र

प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं,
दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता हैं

दान देने से इंसान के अंदर का लालच खत्म हो जाता हैं. उचित व्यक्ति को दान देना एक बहुत ही पुण्य का काम होता हैं इससे मन को शन्ति और आंतरिक ख़ुशी मिलती हैं. दान करने वाला अपने पूरे जीवन सुखी और समृद्ध रहता हैं.

रेनुकूट जिला सोनभद्र मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन टीम द्वारा संचालित मानवता का वस्त्र बैंक का कार्य हैं कि जिनके तन पर कपड़ा नहीं है उनके तन पर कपड़ा दे रही है

मानवता की दीवार मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन टीम द्वारा संचालित मानवता का वस्त्र बैंक एक ऐसा अभियान चला रही है जिसके पास ज्यादा हो दे जाए जिसकी जरूरत का हो वह ले जाए

“प्रार्थना ईश्वर की तरफ आधे रस्ते तक ले जाती है, उपवास हमको उनके महल के दरवाजे तक पहुंचा देता है और दान से हम अंदर प्रवेश करते हैं. “–

मानवता के वस्त्र बैंक के तहत अगर आपके नजर में कोई भी ऐसा व्यक्ति बुजुर्ग महिला बच्चे दिख रहे हो जिसके तन पर कपड़ा नहीं है तो आप मानवता के नाते कार्यालय पर आकर  अथवा  मानवाधिकार  के  किसी भी  सक्रिय सदस्य  से मिलकर  जरूरतमंद  को  वस्त्र उपलब्ध करा सकते हैं और यदि आपके घरों में ज्यादा वस्त्र हो जो आपके  उपयोग के ना हो वह हमें सहयोग में दे कर पुण्य के सहभागी बन सकते हैं तो आइए इस अभियान से जुड़ कर उन गरीबों का तन ढके जिसके तन पर कपड़ा नहीं है इस अभियान को चलाते हुए पार्टी गांव एवं मकरा गांव में वर्ष वितरण का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
मानवता का वस्त्र बैंक मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन
रेणुकूट सोनभद्र उत्तर प्रदेश 231217 संपर्क सूत्र– 7860087896, 9451631631, 8115274026
7394854005.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *