पलामू में कटा सिर मिला, नरबलि की आशंका में पत्नी गिरफ्तार

चैनपुर (पलामू) । झारखंड के पलामू जिले में कटा हुआ सिर मिला है। चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरहा गांव स्थित रइनी बांध के समीप अरहर खेत से सोमवार की शाम बरामद सिर कटी लाश की पहचान हो गई है। मंगलवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर कटा सिर बरामद किया गया। उसकी पहचान चैनपुर निवासी 45 वर्षीय दशरथ साव के रूप में की गई। मामले में मृतक की पत्नी बसंती देवी को गिरफ्तार किया गया है।

उसी की स्वीकारोक्ति बयान पर कटे सिर की बरामदगी हुई। दशरथ साव की हत्या नरबलि के रूप में किए जाने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। हत्या टांगी से काट कर की गई थी। पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही व चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कटा सिर को बरामद किया। थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी बसंती देवी ने अपने मामा व ममेरे भाई समेत दो अन्य लोगों की मदद से हत्या करने की बात स्वीकार की है।

DJL¨F`³F´F¼S ±FF³FF ÃFZÂF IZY ¦F¼SWF SB³Fe ¶FFÔ²F IZY ÀF¸Fe´F ASWS £FZ°F ÀFZ ¶FSF¸FQ IYMXF dÀFS »FF°Fe ´F¼d»FÀF

रविवार की देर रात हत्या की गई थी। बसंती घर पर पूजा स्थल बनाकर झाड़ फूंक का कार्य करती है। उसके चरित्र को ले पति से नहीं बनती थी। बताया कि डायन बिसाही में हत्या की आशंका है। मामले में चैनपुर थाना कांड संख्या 23/2020 दर्ज किया गया है। मृतक दशरथ साव की पत्नी बसंती देवी घर पर धाम बनाकर देवास लगाती है। साथ ही ओझा गुणी का काम भी करती है।

दशरथ साव के पुत्र सोनू ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता मिठाई लेकर आए थे। उसे मिठाई खिलाई थी। खाना खाने के बाद वह अपने पिता के साथ ही सोया था। सोमवार की सुबह उठा तो वे नहीं थे। मृतक के बड़े भाई जीतन साव ने बताया कि उसके भाई की पत्नी बसंती देवी घर पर देवास लगाती है व झाड़-फूंक का काम करती है। उसने भी अपने भाई दशरथ के बलि दिए जाने की आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *