प्रियंका गांधी का अमवार में कार्यक्रम जल्द ,विस्थापितों की निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे कांग्रेसी। बैठक कर दिया कांग्रेस के संगठन के मजबूती पर जोर।

प्रियंका गांधी का अमवार में कार्यक्रम जल्द ,विस्थापितों की निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे कांग्रेसी।
बैठक कर दिया कांग्रेस के संगठन के मजबूती पर जोर।

दुद्धी। स्थानीय क़स्बा के रामनगर मुहल्ले में स्थित डिवहार बाबाजी के विशाल चबूतरे पर हुलास प्रसाद गुप्ता पूर्व पीसीसी सदस्य उप्र कांग्रेस की अध्यक्षता एवं वीके मिश्रा पूर्व पीसीसी सदस्य उप्र कांग्रेस के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

जिसमें जिसमें ओमप्रकाश सिंह ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर, रमाशंकर यादव पूर्व नगर अध्यक्ष,बेद प्रकाश, मोहम्मद इद्रीस,प्रेमचंद गुप्ता, मोहम्मद सबीर हामिदअली,बलधारी, राजकिशोर,राम इकबाल पूर्व प्रधान कोरची आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। लगभग सभी वक्ताओं के बीच यह सहमति बनी कि बहुत ही जल्द से जल्द गांव-गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम करते आदिवासियों, बनवासिनियों,ग्रामीणों के बीच जाकर उनके सुख दुःख के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उनके कार्यालयों का घेराव धरना प्रदर्शन किया जाएगा।चाहे वह किसी भी वन विभाग,ब्लाक विभाग,राजस्व विभाग या कोई भी विभाग का मामला क्यों न हो। मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जनांदोलनों के जरिए ही कोई भी व्यक्ति,दल जनता का चहेता बनता है,इसी रास्ते पर चलकर हम कांग्रेस जनों को दुद्धी के साठ गांवों में जाकर उनके सुख दुःख के साथी बनकर खासतौर पर अमवार क्षेत्र परेशान लोगों के आंसुओं को पोंछते हुए जनांदोलन के जरिए कांग्रेस पार्टी और उप्र कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लूजी का नाम रोशन करते हुए कांग्रेस को बुलंदियों पर ले जाने का काम करेंगे । इस बैठक का संचालन मोहम्मद इद्रीश ने किया और बैठक में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान प्रधान गंभीरा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि अमवार क्षेत्र की हजारों हजार जनता व ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर बहुत ही जल्द उप्र प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी जी को अमवार के मैदान में उतारा जाएगा और किसानों विस्थापितों की निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

कैप्शन: स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 2 में बैठक कर पार्टी की मजबूती पर चर्चा करते हुए कांग्रेसी जन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *