गुलालझरिया में खेल के मैदान बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

गुलालझरिया में खेल के मैदान बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

उपेंद्र कुमार तिवारी जिला ब्यूरो (सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

दुद्धी।गुलालझरिया गांव के युमंद अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने आज तहसील समाधान दिवस में गुलालझरिया में खेल का मैदान बनवाएं जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है।

दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि गुलालझरिया गांव आदिवासी बाहुल्य है ,यहां के बच्चे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में मंडल स्तर तक प्रतिभाग किये है ,यह क्षेत्र प्रतिभाओं का धनी है।परंतु खेल का मैदान नही होने के कारण ग्रामीण बच्चियों की प्रतिभा दबती जा रही है।जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘fit youth fit india’ कार्यक्रम के अंतर्गत हर लोगो को अच्छे सेहत के लिए खेलना जरूरी बताया है।युमंद कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से सरकार के हर तरह के योजना व कार्यक्रम को जनता के बीच जागरुकता अभियान चलाकर हमेशा से बताया जाता रहा है ।परंतु खेल के मैदान के अभाव में ग्रामीणों युवाओं को खेल कूद में अग्रणी करने में हम लोग असमर्थ हो रहे है।
इस मौके पर महिला मंगल दल के निष्मा कुमारी ,अंजू ,उमाशंकर ,अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *