विध्य छटा में संगीत पर थिरकीं छात्राएं

विध्य छटा में संगीत पर थिरकीं छात्राएं

संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +9194155 38317
सोनभद्र : विध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय राब‌र्ट्सगंज का 14 वां वार्षिकोत्सव विध्य छटा शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने नृत्य, संगीत व गीत से ऐसा माहौल बनाया कि पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने छात्रों को ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना करते हुए कहा कि भारत की सफलता के लिए बेहतर शिक्षा के साथ गुणवत्ता और सभ्यतापूर्ण सांस्कृतिक शिक्षा की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एस राजलिगम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के संस्थापक डा. वी सिंह ने मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथियों प्रयागराज जोन के आइजी पुलिस कवींद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद गीत संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ। छात्राओं द्वारा पेश किए गए कव्वाली, गरबा व करमा नृत्य, नाटक, नृत्य, गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।महाविद्यालय में बीते दिनों संपन्न हुई मेंहदी, रंगोली, पेंटिग, सामान्य ज्ञान में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को दो, 15 सौ व एक हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कर्षा, रचना, आस्था, नीलम, शबिना, प्रिया सिंह, सपना, अर्चना, ज्योति, दीपिका, खुशबू, शालिनी, आरती, प्रगति, शबनम आदि ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डा. अंजली विक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्ति किया। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार सिंह, डा. अनुपमा सिंह, मुख्य ट्रस्टी डा. अजय कुमार सिंह, डा. मालती शुक्ला, डा. कैलाश नाथ, डा. अरूणेंद्र संदल, डा. अनुग्रह सिंह, डा. अश्वनी, मनीष, पंकज सिंह, अनीष, पिकी, कीर्ति आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *