चेकडैम निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग

चेकडैम निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग
संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +9194155 38317
बीजपुर (सोनभद्र) : म्योरपुर ब्लाक के जरहां न्याय पंचायत के रजमिलान ग्राम पंचायत में लघु सिचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे चेकडैम में घोर अनियमितता की जा रही है। ठेकेदार द्वारा अवैध खनन का बोल्डर, बालू, गिट्टी, सोलिग आदि का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

जल संरक्षण के लिए लघु सिचाई विभाग द्वारा संविदाकार से रजमिलान गांव के बिछियारी नदी पर 38-38 लाख रुपये की लागत से दो चेकडैम का निर्माण कार्य दो एक माह पहले से शुरू किया गया है। जिसमें लगने वाली बोल्डर, गिट्टी, बालू सोलिग को ठेकेदार द्वारा उच्च क्वालिटी का न खरीदकर स्थानीय नदी नाले से बालू तथा पहाड़ों में अवैध खनन कर चेकडैम निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा नदियों में दर्जनों मजदूर और आधा दर्जन ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं। लोगों की मानें तो दिन-रात खनन कर चेकडैम पर डंप कर रहे हैं। मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने से निर्माणाधीन चेकडैम के भविष्य को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। इस संदर्भ में जरहां वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार से जानकारी लेने पर कुछ भी कहने से इंकार किया। लघु सिचाई विभाग के जेई रामजी सिंह ने कहा कि स्थानीय नदी, वन, पहाड़ से अवैध खनन कर सामग्री लगाए जाने की जानकारी हुई है। संविदाकार को आगे से अवैध खनन कर सामग्री प्रयोग में लाने के लिए मना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *