प्रखंड मुख्यालय स्थित विष्णु महिला समूह के डीलर रेनू देवी के दुकान पर राशन वितरण में मनमानी को लेकर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया।

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
प्रखंड मुख्यालय स्थित विष्णु महिला समूह के डीलर रेनू देवी के दुकान पर राशन वितरण में मनमानी को लेकर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाले लाभुकों में पहलाद चौधरी, बरती देवी ,रामदास चौधरी, ,संजय चौधरी, बंसीधर चौधरी,रामचंद्र चौधरी ,गुड़िया देवी, फोटोईया देवी, विश्वनाथ चौधरी, रामनाथ चौधरी, जितेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी ,बुधन प्रजापति, कमलेश राम सहित अन्य लाभुकों का नाम शामिल है । हंगामा कर रहे लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा माह मार्च-अप्रैल का राशन देने के बजाय अप्रैल मई का राशन दिया जा रहा है और कार्ड पर भी चढ़ाया जा रहा है,परंतु मशीन से निकले पर्ची में मार्च-अप्रैल का आवंटन दिख रहा था । जिसको लेकर हम लोग काफी परेशान हैं।इस दौरान लाभुकों ने कार्ड पर डीलर द्वारा मई माह का राशन चढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना राशन दिए ही मई माह का कार्ड पर राशन चढ़ाया जा रहा है।
वहीं डीलर द्वारा मार्च महीने का राशन दो तीन दिन बाद देने का आश्वासन दिया जा रहा है। लाभुकों ने बताया कि डीलर के द्वारा राशन देने को लेकर बार-बार दौड़ाया जा रहा है। जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। करीब 4 किलोमीटर दूर करके गांव से आए हुए लाभुकों ने बताया कि डीलर के द्वारा पिछले कई महीनों से इस प्रकार के रवैया से हमलोग काफी चिंतित और परेशान हैं। वही कोरोना वायरस के महामारी में हम लोगों को भूखमरी की स्थिति हो गई है।लाभुकों ने डीलर की मनमानी पर आक्रोशित होकर अपने पंचायत के प्रभारी मुखिया, प्रखंड के खाद आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को मोबाइल फोन द्वारा जानकारी दिया। सूचना मिलते ही उक्त पदाधिकारी विष्णु महिला समूह की राशन की दुकान पर फौरन पहुंचे और विष्णु महिला समूह के सभी सदस्यों को सामने बुलाया। परंतु राशन की दुकान पर सिर्फ एक सदस्य डीलर रेनू देवी दिखाई दी। रेणु देवी से पूछताछ करने के बाद बीडीओ सोमा उरांव व एमओ बलराम कृष्ण शर्मा द्वारा उक्त डीलर को फटकार लगाते हुए नियमानुसार राशन बांटने का चेतावनी दी। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभुकों को ससमय राशन देना डीलर का फर्ज है। अधिकारियों ने डीलर से कहा कि यदि अगले दिन से कोई भी कार्ड धारी राशन को लेकर इधर-उधर भटकते हैं तो डीलर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समूह के डीलर रेनू देवी ने बताया कि मार्च माह का राशन अभी नहीं मिला है।अप्रैल और मई 2 माह का राशन मिला था।जिसे वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *