आखिर क्यूं नहीं बनाया गया हिण्डाल्को का फ्लाई ऐश डेम गांगी में?

आखिर क्यूं नहीं बनाया गया हिण्डाल्को का फ्लाई ऐश डेम गांगी में?

क्या हिंडाल्को प्रबंधन क्या कर रहा है भयानक हादसे का इंतजार?
रिपोर्ट,के सी शर्मा

सिंगरौली/ मध्यप्रदेश – जनता द्वारा हिण्डाल्को फ्लाई ऐश डेम का यह मामला पहले भी समय समय पर लगातार वर्षों से उठाया जा जारहा है,लेकिन यहां कंपनी ने अपने मनमानी तरीके से इसे “ओड़गड़ी”गाँव के घनी आबादी के महज लगभग 50 मीटर की दूरी पर सब की अनदेखी कर बना दिया है,
आज के समय पर “ओड़गड़ी” गाँव में दो फ्लाई एश डेम बनाये गये हैं,और दोनों में ऐश डैम भरा जा रहा है, पानी का रिसाव दोनो डेम से बराबर हो रहा है,कभी भी यह डेम टूट सकते हैं और बर्बाद हो जायेंगे डेम के आसपास निवासरत हजारों परिवार और ओड़गड़ी के साथ साथ आसपास के कई गांव।जिस पर अभी किसी का ध्यान नही जारहा है।जिला प्रशासन व कम्पनी प्रबंधन आँख मूदे, कान में तेल डालें, हाथ पर हाथ रखें भयंकर हादसे का लगता है इंतजार कर रहा है?.

रिलायंस पावर, एस्सार पावर, एनटीपीसी, के डैम टूटने से हिंडालको द्वारा “ओड़गड़ी” में बनाये गये डेम के आसपास निवासरत हजारो लोगों में डर बढ़ गया है। वे डरे सहमे भयाक्रांत है।

ज्ञात हो कि जब हिंडालको के फ्लाइ ऐश डेम के लिए ग्राम “गांगी” में 500 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई थी तो वहाँ क्यो नहीं वहां बनाया गया ऐश डैम?

अभी भी वक्त है समय रहते अवैध तरीके रिहायसी इलाके से ओड़गड़ी में बनाये गये डेम को
तत्काल बन्द अगर नही कराया
नही गया तो वह दिन दूर नही
जब यह ऐश डैम कही देश के बड़े जन धन हानि का कारण न बन जाये कि संभावना से इनकार नही किया जासकता है।

समय रहते अगर ग्राम गांगी में ऐश डेम ही बना लिया जाये, और बर्तमान ऐश डैम को बन्द
कर दिया जाए,वरना आने वाले दिन में वह हादसा हो सकता है जो किसी ने कल्पना न कि होगी।

सवाल उठता है कि क्या यहां के लोगों की जिंदगीओं से खिलवाड़ करना बन्द होगा या नही?
अब बहुत खरीद ली तुम लोगों ने 2,5,10 लाख में सिंगरौली के निर्दोष लोगों की जान,
अब यह बर्दाश्त नही किया जायेगा,
इसलिये जिले के जिम्मेदार अधिकारी,जनप्रतिनीधी,
विधायक,सांसद ,हिण्डाल्को प्रबंधन जल्द ही यहाँ के फ्लाई ऐश डेम पर संज्ञान लें,
अगर समय से कार्यवाही नहीं की गई तो वह मंजर यहां भी उत्पन्न हो जाएगा जो रिलायंस,एस्सार और एनटीपीसी में हुआ।
देखना है आगे क्या होता है जिस पर सब की नजर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *