आईजी, एसपी सोनभद्र ने उत्तर प्रदेश झारखंड बार्डर का लिया जायजा

आईजी, एसपी सोनभद्र ने उत्तर प्रदेश झारखंड बार्डर का लिया जायजाfh


बार्डर पर तैनात पुलिस जवानों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश


लाक डाउन के बाद शासन प्रशासन हुआ अलर्ट

संवाददाता – वीरेंद्र कुमार गुप्ता विंढमगंज

विंढमगंज सोनभद्र।कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट हो गया है। बुधवार की शांम 4:00 बजे आईजी और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्थानीय थाना से सटे झारखंड बॉर्डर व सलैयाडीह ग्राम पंचायत का कोन मोड तिराहा , बूटबेड़वा ग्राम पंचायत में लगने वाली बाजार का जायजा लेने पहुंचे। बार्डर पर तैनात पुलिस जवानों को आईजी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आईजी पीयूष श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव बुधवार शांम लगभग 4:00 बजे झारखंड बॉर्डर का जायजा लिया,बार्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया और आवागमन को देखते हुए दोनों राज्यों के सीमाओं को पुरी तरह से बन्द करने का निर्देश दिया।

आईजी ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना से सटे रेलवे ट्रैक के रास्ते से भी अब झारखंड का कोई भी व्यक्ति यूपी में नहीं आ सकता और न ही यूपी का कोई ब्यक्ति झारखंड में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि पैदल आने जाने वाले रास्तों पर भी निगरानी रखें ताकि कोई चोरी चुपके बार्डर पार न कर सके। पुलिस महानिरीक्षक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए तथा जनता की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जो भी कदम उठाये जा रहे हैं उसका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। इतना ही नहीं सभी लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि तीन मई तक बार्डर पर पुरी तरह से अलर्ट रहें।लोग बगैर किसी काम के घर से बाहर न निकलें।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित मातहत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *