खरौंधी प्रखंड में पहले पीसीएस बने डॉक्टर अभय द्विवेदी

खरौंधी प्रखंड में पहले पीसीएस बने डॉक्टर अभय द्विवेदी

खरौंधी- प्रखंड के चंदनी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र नाथ दुबे का पुत्र डॉ अभय द्विवेदी का चयन छठी सिविल सेवा परीक्षा जेपीएससी में बतौर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर हुआ है। परिणाम आने के बाद हीं सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र नाथ द्विवेदी के घर सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रखंड वासी लॉकडाउन का पालन करते हुये फोन और अन्य माध्यम से लगातार बधाई दे रहे है। डॉ. अभय द्विवेदी का प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही शुरू हुई।

स्नातक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से करने के पश्चात परास्नातक, एमफिल तथा पीएचडी दिल्ली विश्वविद्यालय से किये। ततपश्चात दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में समाजशास्त्र विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक पर कार्य किया। अभय द्विवेदी शुरू से ही समाजसेवा करते आ रहे हैं। उनकी सोच गरीब तबके के लोगों तक सेवा एवं उनके समुचित विकास करना है। रिजल्ट घोषित होने के बाद बताया मेरे सफलता के पीछे मेरे माता पिता सहित पूरे परिवार की अतुलनीय सहयोग रहा है। उन्होंने बताया अब समाजसेवा के संकल्प को पूरा करने का सपना पूरा कर पाऊंगा। पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाजसेवा करूँगा । अभय द्विवेदी के पिता सुरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया अभय शुरू से ही पढ़ने में मेहनती था। समाजसेवा करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था। आज रिजल्ट सुनकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। चाचा अलखनाथ द्विवेदी ने कहा अभय शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ अन्य चीजों में भी अवल्ल रहा हैं। उन्होंने कहा अभय की सफलता हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है। इस दौरान अंकित नारायण दुबे, मनोज कुमार दुबे, अशोक कुमार दुबे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *