कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी में सब्ज़ी विक्रेताओं, आढ़तियों एवं किसानों को मास्क, हैंडवाश एवं शोसल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए दिया सख़्त हिदायत—सचिव

कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी में सब्ज़ी विक्रेताओं, आढ़तियों एवं किसानों को मास्क, हैंडवाश एवं शोसल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए दिया सख़्त हिदायत—सचिव  

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो


आज दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र में कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी में सब्ज़ी विक्रेताओं, आढ़तियों एवं किसानों को मास्क, हैंडवाश एवं शोसल डिस्टेंसिंग के पालन के पुनः निर्देश देते हुए सख़्त हिदायत दी और कहा ऐसा नही करतें हैं यदि जिस किसी व्यक्ति किसानों, सब्ज़ी विक्रेताओं अथवा आढ़तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते पाए गये या शिकायत मिलने पर उनका लाइसेन्स एवं जारी पास निरस्त कर दिया जाएगा

इस मौके पर उपस्थित निर्देश देते सचिव श्री सन्त शरन जी, एवं मंडी निरीक्षक श्री बब्बन राम जी, श्री रामप्यारे गुप्ता जी, राधेश्याम जी, अनिल पटेल जी, जगजीवन, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सोनी , सफाईकर्मी करन, रमेश

एवं आए किसान व आढ़तियों में वेदप्रकाश, सुनील कुमार, लल्लन, चन्द्रशेखर, राजेश कुमार, उमा शंकर सिंह, अवधेश, धन्नजय, हुकुम चन्द, नीरज, श्रीकांत, कृष्ण कुमार, धर्मप्रकाश, सुमन्त कुमार पाण्डे, अजय कुमार, एवं प्रशासन की टीम से एस आई श्री लालबहादुर बिंद, हेड कॉन्स्टेबल श्री शोभनाथ , वशिष्ठ नारायण यादव व हरिशंकर एवं अन्य लोगो की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *