ओबरा सी परियोजना के कार्य स्थल को फायर टेंडर की सहायता से sanitize कराते हुए कुछ तस्वीरें

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVE- सह- संपादक- संतोष सिंह (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा/सोनभद्र- केंद्रीय सरकार एवं उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 20-04-2020 से लॉक डाउन की शर्तों में दी गयी छूट के बाद ओबरा सी परियोजना का कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद बंध गयी है।

कार्य के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपायों को अपनाते हुए ओबरा परियोजना प्रशासन द्वारा ओबरा सी के प्रवेश द्वार पर थर्मो स्कैनर की उपलब्धता, सम्पूर्ण कार्य स्थल का नियमित sainitization, लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों को प्राथमिकता दिया जाना, कैंटीन एवं मीटिंग हॉल का नियमित डिसइन्फेक्शन, पान एवं गुटका पर पूर्ण पाबन्दी, बाहरी व्यक्तियों का परियोजना में प्रवेश वर्जित इत्यादि एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। ओबरा सी परियोजना के कार्य स्थल को फायर टेंडर की सहायता से sanitize कराते हुए कुछ तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *