नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, अधिकारियों ने मौका देख कर ली इतिश्री

अजीतमल/औरैया-: नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या छः शास्त्रीनगर में कई वर्षों के इंतज़ार के बाद शुरू हुए गली के निर्माण में अभी नाली निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें जनता द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। राजू सविता के मकान से भूरे मास्टर के मकान तक नाली का निर्माण कार्य मनमानी से चल रहा हैं। जिसको लेकर वहाँ के कुछ लोगों ने बताया कि नाली निर्माण कार्य में काफी लापरवाहीं एवं अनियमित्ताओें के साथ कार्य कराकर स्वीकृत राशि हड़पने का खेल खेला जा रहा है। शास्त्रीनगर में चल रहे निर्माण कार्य के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित निर्माण सामग्री के विपरीत कम मात्रा में सीमेंट लगाया जा रहा है।

              लोगों ने बताया कि नालियों में गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर अधिकारियों को शिकायत की थी। इस पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करने की बजाए सिर्फ मौका देखकर ही इतिश्री कर ली। यहां के कुछ लोगों ने बताया कि नाली में उपयोग होने वाला मसाला कम सीमेंट का होने की वजह से सूखने के बाद बिखर भी रहा है, जिसमें मौरन ज्यादा आ रही है। मामले को लेकर लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन की ढीली नीति पर भी रोष जताया। बताया कि जब अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो उपजिलाधिकारी अजीतमल, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मौके पर जाकर आ गए और इतिश्री कर ली। उक्त के सम्बन्ध में जब अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सिंह से फोन पर जानकारी चाही गई, तो दो बार फ़ोन करने पर भी उनका फोन निरुत्तर रहा। उनके द्वारा फ़ोन न उठाने की बात कोई पहली बार नहीं है पत्रकारों के फ़ोन उठाने और उनके सवालों से लगातार बचने की कोशिश करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *