जिलाधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने निर्वाचन कार्यों के मध्य पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अनुपम भास्कर को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए उपकरणों को निरन्तर सक्रिय रखा जाए। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान सम्पूर्ण परिसर, वार्ड, प्रयोगशाला, आक्सीजन उत्पादन संयत्रों का निरीक्षण किया।
डीएम ने निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को असुविधा नहीं होनी चाहिए, यदि एक चिकित्सालय में औषधि उपलब्ध नहीं है और बेहरत स्वास्थ्य के लिए आवश्यकता है तो आरोग्य निधि से तत्काल क्रय कर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। अपने निरीक्षण में उन्होंने कोविड वार्ड एवं पीकू वार्ड एवं सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर हैल्प डेस्क संचालित पाई गयी। चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के बेहतर रखरखाव एवं उचित प्रबन्धन के निर्देश देते हुए समय-समय पर संयंत्रों का संचालन भी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, पीडी डीआरडीए भाल चन्द्र त्रिपाठी, एडी हैल्थ एस0के0 उपाध्याय उपस्थित रहे।

#Aligarh #dmaligarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *