डीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं टीकाकरण अभियानों के दृष्टिगत चिकित्सालयों का किया निरीक्षण.. 

अलीगढ़ :- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद में संचालित विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं टीकाकरण अभियानों के दृष्टिगत अर्बन प्राइमरी हैल्थ सेन्टर जमालपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एम0ए0 नगर, एवं पुष्प विहार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसरों में समुचित साफ-सफाई के साथ ही दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मार्च माह में स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं ऐसे में चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए। 

 डीएम ने कहा कि एक स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। जब बीमारी को दूर करने वाले ये स्वास्थ्य केन्द्र स्वयं बीमार हालत में रहेंगे तो यहां से मरीज स्वास्थ्य लाभ कैसे प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में पहली प्राथमिकता साफ-सफाई है। साफ-सुथरे माहौल में पीड़ित व्यक्ति भी सहज महसूस करता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सन्निकट होली के त्योहार के दृष्टिगत सभी आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनके भुगतान को लम्बित न रखा जाए। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि संचारी रोगों को दूर रखने के लिए अस्पतालों के साथ-साथ गली-मौहल्लों में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी, डीएमओ डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *