छतरी वाले कुंआ शिव मन्दिर पर, महिलाओं ने गाए माता रानी के भजन

अलीगढ़ से तुषार शर्मा कि रिपोर्ट 

अलीगढ़: नवरात्रि के पावन पर्व पर नव दुर्गा के आठवें दिन जगह-जगह माता रानी के मठ मंदिरों में माता के जयकारों से मंदिर गूंज उठे साथ ही दोपहर बाद शाम को शहर के मंदिरों में महिलाओं ने भजन गाकर माता रानी की ढोलक की धुन पर भेंट गायीं। वहीं महावीर गंज स्थित छतरी वाले कुआं पर शिव मंदिर पर माता रानी के भजनों ने महावीर गंज मन्दिर को भक्तिमय कर दिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए नेहा कंटक ने बताया कि शिव मंदिर पर प्रत्येक दिन नवरात्रि पर माता के भजन गाए जाते हैं आसपास की मोहल्ले की सभी महिलाएं एकत्र होकर माता रानी की आरती करते हैं और माता से अरदास लगाते हैं सभी का भला हो सभी सुखी हो। माता रानी के भजनों में प्रमुख रूप से उपस्थित पंडित सुशीला देवी, राधा धवन नेहा कंटक, मधु, शशि वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *