गाजियाबाद में होटल मालिक अमित जैन के निधन पर एएचआरए ने जताई गहरी संवेदना..

होटल मालिक अमित जैन के निधन पर जताई गहरी संवेदना
सरकार करे ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास: एएचआरए

अलीगढ़।गाजियाबाद के कौशाम्बी में स्थित एक होटल के कर्ज में डूबे मालिक अमित जैन द्वारा हताश हो स्वयं को मौत को गले लगा लिए जाने के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने शोक प्रकट किया है।
एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज व अध्यक्ष मानव महाजन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि देश व प्रदेश के राजस्व में विभिन्न करो के द्वारा विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान करने बाली होटल व रेस्टोरेंट इंडस्ट्री, कोरोना काल के बाद पूरी तरह से अभी उभर भी नहीं पाई है।फलस्वरूप अतिथि देवो भवः की भावना से सेवा के दृष्टिगत होटल बाले लिया गया कर्ज भी चुका नहीं पा रहे हैं,जो चिंतनीय है।उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग भी उप्र सरकार से की है।
एसोसिएशन के महामंत्री विवेक बगाई व संयुक्त महामंत्री स.मनमीत सिंह ने सरकार से वर्ष 2025 तक होटल व रेस्टोरेंट बालों पर नगर निगम के टैक्सों,फायर विभाग,एडीए,विद्युत विभाग ,प्रदूषण नियंत्रण विभाग ,बैंक ऋण विभाग आदि सहित अन्य विभागों के द्वारा मानवीय संवेदना के तहत विशेष रियायत बरतने की मांग की है। शोक संवेदना व्यक्त करने बालों में संरक्षक दया बाबू दीक्षित,राजकुमार गुप्ता,इंद्रजीत सिंह,दीपक गर्ग,प्रमीत गुप्ता,अखिल गुप्ता,श्याम नारायण अग्रवाल,संजीव गुप्ता,आकाश कोल,निखिल अग्रवाल,मुदित गोयल,अरविंद मिश्रा,अमृत जुनेजा,राजीव गुप्ता,रोहताश कुमार,शांतनु गर्ग,मनोज गुप्ता,अजय गुप्ता,मोहम्मद शादाब आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *