उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा किया गया शिक्षक सम्मेलन व शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अलीगढ़ के शिक्षक सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन अलीगढ के बाबूलाल जैन इंटर कालेज में किया गया। इस सम्मेलन में जनपद के कोने-कोने से आए हुए शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। शिक्षकों को संबोधित करते हुए माननीय श्री जगवीर किशोर जैन पूर्व सदस्य विधान परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक यह संकल्प ले कि हम पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे शिक्षक इसके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं आप ने घोषणा की है कि 05 जनवरी 2023 को सभी जनपद पुरानी पेंशन बहाली का विरोध करने वाले मंत्री और विधायक नेताओं का विरोध करेंगे जो पुरानी पेंशन का विरोध कर रहे हैं। आगामी निर्वाचन में उन्हें घर का रास्ता दिखाएंगे । कोरोना काल में जो उपलब्धियां छीन ली गई है उन्हें वापस करा कर रहेंगे। सम्मेलन में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र सिंह जी ने शिक्षकों का आवाहन किया और कहा अपनी एकजुटता बनाए रखें तभी अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु सरकार पर दबाव बनाया जा सकेगा। श्री जगबीर सिंह जिला मंत्री ,श्री वीरेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष, श्री देवेंद्र कुमार मंडलीय मंत्री ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए और शिक्षकों से आवाहन किया संघर्ष के लिए सभी शिक्षक तैयार रहें, और अपनी एकजुटता बनाए रखें। वर्तमान सरकार शिक्षकों के हितों के लिए प्रति उदासीन है और शिक्षकों की उपलब्धियां को छीनने का पूर्ण प्रयास कर रही है। शिक्षक नेता श्री प्रेमपाल सिंह मदनावत ने भी अपने ओजस्वी वक्तव्य देते हुए शिक्षकों के सम्मेलन को संबोधित किया और पुरानी पेंशन के लिए स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा पुरानी पेंशन भावी पीढ़ी के हितों के लिए एकजुटता बनाए रखें और व्यापक और स्वाभिमान संघर्ष अपेक्षित है। 461 शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षक सम्मेलन में प्रतिभाग किया।आगामी संघर्ष के लिए उत्साह पूर्ण उपस्थिति दर्ज की और शिक्षक एकता जिंदाबाद और ओम प्रकाश शर्मा अमर रहे के नारों से सम्मेलन में गूंजता रहा।सभी उपस्थिति आगंतुक अतिथियों ने सफल सम्मेलन के लिए बधाई दी और इस कार्य का का शुभारंभ चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज की छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान के साथ किया गया। अंत में अध्यक्षीय भाषण जिलाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा द्वारा समापन की घोषणा की गई और राष्ट्र राष्ट्रगान द्वारा समापन हुआ।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष उदय वीर सिंह, हरीश चंद्र सिंह, पूर्व जिलामंत्री के पी सिंह,महेश कुमार शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष एन डी कौशल, निर्वाचन अधिकारी डॉ दिलीप कुमार मोरिया जिलाध्यक्ष हाथरस सह निर्वाचन अधिकारी अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार गुप्ता, जिला मंत्री चंद्रवीर सिंह देवेंद्र कुमार शर्मा , महेश शर्मा हाथरस आदि मंच पर उपस्थित रहे ।इसका कार्यक्रम के सहयोगी मोहित जैन तथा पंकज रहे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री श्री जगबीर सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *