यूक्रेन मेडिकल स्टूडेंट्स के अभिभावक , भाजपा अध्यक्ष -जेपी नड्डा से मिले उनके आवास पर

अलीगढ़। यूक्रेन में जारी युद्ध के चलते वहां मेडिकल शिक्षा ले रहे भारतीय विद्यार्थियों के भविष्य से काले बादल हटने की संभावना आशातीत प्रतीत हो रही है।ऐसे बच्चों से जुड़े संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की,जो सकारात्मक रही।

उक्त जानकारी देते हुए ‘पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स,इंडिया(पी.ए.यू.एम. एस.) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज धीरज ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर बी गुप्ता के निर्देशन में हिमाचल प्रदेश में संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्थित आवास पर करीब 40 मिनट चली बैठक में यूक्रेन से भारत लाये गए मेडिकल विद्यार्थियों के अंधकारमय भविष्य व भारत मे आगामी शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

जिस पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि सरकार ,भारत वापस लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर चिंतित है और शीघ्र ही सकारात्मक हल निकाला जाएगा।स्थानीय मेडिकल विद्यार्थी चिंता न करे।

प्रतिनिधि मंडल में हिमाचल प्रभारी जितेंद्र कुमार गौतम,बैठक संयोजक डॉ राजेश कुमार चंदेल,मोहिंदर वर्मा,विकास परमार,पूनम गुप्ता,कल्पना ठाकुर,ईशान,नरेंद्र ठाकुर ,इंद्रजीत सिंह,अशोक राणा,सोम प्रकाश आदि सहित अनेकों अभिभावक व विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।

उन्होंने , आगे बताया कि बुधवार को लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में पहुंच रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह को पीएम के नाम संबोधित तथा यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक-एक प्रतिवेदन भाजपा नेता मानव महाजन के नेतृत्व में मेडिकल विद्यार्थियों का भविष्य बचाने के लिए सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *