लोनी में भूमाफियाओं और अधिकारियों के सांठ-गांठ से कब्जाई गई, सैकड़ों बीघा वन विभाग और जीडीए की भूमि को कराया कब्जा मुक्त : लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

लोनी से वरिष्ठ पत्रकार मदन लाल की रिपोर्ट 

लोनी में भूमाफियाओं और अधिकारियों के सांठ-गांठ से कब्जाई गई सैकड़ों बीघा वन विभाग और जीडीए की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, निरीक्षण में धड़ल्ले से सरकारी जमीन पर कब्जा पाए जाने के बाद विधायक ने लिखा पत्र, कहा अवैध कब्जों वालों की लिस्ट के बावजूद भूमाफियाओं से मिलीभगत के कारण नहीं की गई कार्यवाही, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा है मदरसा, पूर्व में भी विधायक चला चुके है सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करने का अभियान |

मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लालबाग और अहमदनगर नवादा में वनविभाग की सैकड़ों बीघा बेशकीमती ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्जा को मुक्त करने और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए वन विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ कब्जा की गई ज़मीनों का निरीक्षण किया।

मौके पर धड़ल्ले से किये जा रहे कब्जे पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराजगी जताई जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है।

पत्र में विधायक ने भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही की भी मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से ही लालबाग और नवादा अहमदनगर स्थित वन विभाग की ज़मीन को कब्जामुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा संयुक्त समिति बनाई गई थी और कब्जा की गई जमीन को चिन्हित किया गया था लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। विधायक का आरोप है कि भूमाफियाओं के दबाव में कार्यवाही नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *