जुमा अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों के अंदर पढ़ी गई

अलीगढ़ शहर में जगह जगह मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई। ऊपरकोट जामा मस्जिद पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। शुक्रवार की दोपहर नमाज के समय रोजेदार सीधे मस्जिदों के अंदर गए और नमाज अदा की।

ईदगाह व अन्य मस्जिदों में भी रोजेदारों ने नमाज अदा की।जुमा अलविदा और ईद की नमाज को लेकर गुरुवार को ही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने तय किया था कि इस बार नमाजी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ेंगे। शासन के आदेशों का भी हवाला दिया गया था।

शहर मुफ़्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने रोजेदारों से अपील की कि वह अपने पास की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। जिससे किसी मस्जिद में भीड़भाड़ न हो। जुमा अलविदा की नमाज को लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

निगम अफसरों ने मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क, सफाई व पेयजल की व्यसस्थाएं देखीं। शुक्रवार को छुट्टा पशु प्रतिबंधित रहे। बिजली गुल होने पर जेनरेटर के जरिए नलकूप चलाए गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अलीगढ़ जिले मैं जुमा अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *