अलीगढ़ प्रसाशन ने सनातन संत सम्मेलन के आयोजन पर, आयोजको को दिया नोटिस

अलीगढ़ सनातन संत सम्मेलन के आयोजन पर प्रशासन ने आयोजक अशोक कुमार को नोटिस थमा दिया है। 24 घंटे के भीतर में प्रशासन ने जवाब मांगा है। आयोजक को नोटिस तामील भी हो गया है।अलीगढ़ के अचलताल रामलीला मैदान में सनातन हिन्दू सेवा संस्थान परिवार की ओर से रविवार को सनातन संत सम्मेलन कराने की प्रशासन से अनुमति ली गई थी।

इस कार्यक्रम में सनातन धर्म प्रचार कालीपुत्र कालीचरण, यति नरसिंहानंद गिरी महाराज, अन्नर्पूणा डा. पूजा शकुन पांडेय समेत कई संत शामिल हुए थे। कार्यक्रम में एक विशेष धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया।

प्रशासन टीवी चैनलों व सोशल मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए आयोजक को नोटिस दिया है। एसीएम प्रथम कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि रामलीला मैदान में कार्यक्रम की अनुमति सुंदर पाठ, संतों सम्मान व भंडारे के लिए ली गई थी।

लेकिन आयोजकों ने इसकी उल्लंघन किया। कार्यक्रम में भीड़ जुटाई गई, जबकि धारा 144 लागू है। अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया गया, एक धर्म विशेष की भावनों भड़काने वाले भाषण दिए गए। कार्यक्रम पूरी शर्तों के विपरीत किया गया है।

सनातन संत सम्मेलन में लाउड स्पीकर का प्रयोग किया गया, जो वर्जित था। इसलिए आयोजक अशोक कुमार सनातन भवन बी दास कंपाउंड को अनुमति के विपरीत कार्यक्रम कराने के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया गया है।

24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करना होगा। जवाब नहींआता है तो वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आयोजक अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि एसीएम प्रथम का नोटिस मिल गया है उसका जवाब दाखिल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *