बिधूना:नसबंदी ऑपरेशन के बाद सीएचसी में महिला को नहीं मिली एंबुलेंस…

नसबंदी ऑपरेशन के बाद सीएचसी में महिला को नहीं मिली एंबुलेंस

ठंड में 4 घंटे इंतजार के बाद ई-रिक्शा से पहुंचीं घर

बिधूना,औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयोजित नसबंदी शिविर में देर शाम ऑपरेशन के बाद नसबंदी कराने वाली एक महिला को घर भेजने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं हो सकी बाद में भीषण ठंड में कई घंटे इंतजार के बाद ई रिक्शा से वह देर रात घर पहुंच सकी। इस मामले में आशा बहू को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी है।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में मंगलवार को नसबंदी शिविर आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्र के पसुआ गांव की महिला नीतू को आशा बहू ममता देवी नसबंदी ऑपरेशन के लिए सीएचसी लाई थी देर शाम ऑपरेशन होने के बाद नसबंदी कराने वाली सभी महिलाओं को घर पर आ जाना था, किंतु आपरेशन के लगभग 4 घंटे के बाद भी महिला को घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी जिसके कारण भीषण सर्दी में महिला को एंबुलेंस का घंटों इंतजार करना पड़ा किंतु बाद में हताश निराश होकर उसे ई-रिक्शा पर बैठकर अपने गांव पहुंचने को मजबूर होना पड़ा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध न होने के मामले की जानकारी नहीं है वैसे ऐसी सभी महिलाओं को एंबुलेंस के माध्यम से ही उनके घर भिजवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *