एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण व 10 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान..

एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण व 10 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान

एबी लाइवन्यूज(अनिल चौधरी)
हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 1 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ओ0आर0एस0 की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अर्न्तविभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। संचारी रोग दस्तक रोग के लक्षण, बचाव उपाय से संबंधित पैम्फलेट्स सरकारी भवनों में चस्पा करने एवं आमजनमानस को जागरूकता हेतु पैम्फलेट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायतों में समय से संचारी रोग से संबंधित बैठकें आयोजित करने के साथ ही कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अप्रैल से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका-नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *