दुद्धी।आदिवासी बाहुल्य दक्षिणांचल के अत्यंत पिछड़े दुद्धी के कई समस्यायों को लेकर अधिवक्ताओं व प्रबुद्धजनों का शिष्टमंडल आज लखनऊ में आलाधिकारियों व मंत्री से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।

उपेन्द्र कुमार तिवारी ब्यूरो सोनभद्र
दुद्धी।आदिवासी बाहुल्य दक्षिणांचल के अत्यंत पिछड़े दुद्धी के कई समस्यायों को लेकर अधिवक्ताओं व प्रबुद्धजनों का शिष्टमंडल आज लखनऊ में आलाधिकारियों व मंत्री से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
सर्व प्रथम दुद्धी में एडीजे ,एसीजीएम , जेएम ,सिविल जज सीनियर डिवीजन ,परिवार न्यायालय की मांग को लेकर प्रमुख सचिव न्याय व विधि परामर्श दिनेश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।उसके बाद दुद्धी में कोषागार को यथावत रखने के लिए स्टाम्प व राजस्व मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।जिस पर मंत्री ने अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग को पत्र भेजकर उपकोषागार दुद्धी को यथावत रख संचालित किए जाने का निर्देश जारी करने का निर्देश दिया।इसके बाद शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश की धारा 131 वर्तमान में जो ख़त्म कर दी गयी है उसे उत्तर प्रदेश राजस्व संघिता में संसोधन कर जोड़े जाने के संबंध में (जिससे आदिवासियों को जोत कोड के भूमि पर भौमिक अधिकार मिल सके)प्रमुख सचिव राजस्व रेणुका कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

हाथीनाला थाना के अंतर्गत कई गांव जो ओबरा सर्किल से सम्बद्ध है उसे पूर्व की भांति दुद्धी सर्किल से जोड़े जाने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा साथ ही मंत्री रविन्द्र जायसवाल को दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान शिष्टमंडल में बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ,पूर्व बार संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रहरी ,रविन्द्र जायसवाल अध्यक्ष रामलीला कमेटी , सत्य प्रकाश पंखा पूर्व उपसचिव उत्तर प्रदेश शासन मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *