प्रिय व्यापारी बन्धु- निर्धारित रोस्टर से ही सुनिश्चित करें प्रतिष्ठानों को खोलने एवं बंद करने का समय एवं दिवस:: महामंत्री व्यापार मण्डल

प्रिय व्यापारी बन्धु- निर्धारित रोस्टर से ही सुनिश्चित करें प्रतिष्ठानों को खोलने एवं बंद करने का समय एवं दिवस
श्री सुरेंद्र गुप्ता ( महामंत्री व्यापार मण्डल)

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील


दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र। कोरोना वैश्विक महामारी के इस मुश्किल घड़ी में जनपद सोनभद्र को ग्रीन जोन में रखा गया है। फिर भी एहतियातन व सतर्कता बस पूरे जनपद में अपर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा रोस्टर तय कर के दुकानों के खुलने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

 


व्यापार मण्डल दुद्धी के महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता (होण्डा) ने सभी व्यापारियों व दुकानदारों से अपील की है कि सभी लोग तय रोस्टर के अनुसार ही अपने दुकान को खोलें जिससे व्यापार मंडल की भी सहभागिता कोरोना नियंत्रण व बचाव में हो सके।
जिन दुकानों के रोस्टर बनाये गए हैं वो निम्नवत हैं-

सोमवार- गारमेन्टस,फुटवियर्स

मंगलवार- मैकेनिकल शॉप, हार्डवेयर, बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, जनरल स्टोर (किराना दुकान), कास्मेटिक (श्रृंगार स्टोर-ब्यूटी प्रोडक्ट्स), सर्राफा (जेवर दुकान) ,रस्सी-बाधी, घड़ी,चश्मा, प्रिंटिंग प्रेस, वेल्डिंग खराद, टेन्ट हाउस, फर्नीचर, टायर व टायर रिपेयरिंग

वृहस्पतिवार- गारमेन्टस, फुटवियर्स
शुक्रवार- मैकेनिकल शॉप ,हार्डवेयर, बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, जनरल स्टोर (किराना दुकान), कास्मेटिक (श्रृंगार स्टोर-ब्यूटी प्रोडक्ट्स) ,सर्राफा (जेवर दुकान), रस्सी-बाधी, घड़ी,चश्मा, प्रिंटिंग प्रेस, वेल्डिंग खराद ,टेन्ट हाउस, फर्नीचर, टायर व टायर रिपेयरिंग

शनिवार -गारमेन्टस, फुटवियर्स

रविवार- मैकेनिकल शॉप, हार्डवेयर, बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल

प्रतिबन्धित है-शॉपिंग मॉल, नाई दुकान-सैलून, ब्युटी पार्लर, चाय,पान, गुटखा, सुर्ती, समोसा, होटल, ढाबा, ठेला, मीट, मुर्गा, मछली, अंडा की दुकानें बन्द रहेंगी।
खुलने वाली दुकानों के प्रवेश द्वार, दरवाजा, हेंडिल को नियमित सेनेटाइज करना,भीड़ न लगाना,सोशल डिस्टेंस का पालन करना,मास्क लगाना,शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
श्री सुरेन्द्र गुप्ता होण्डा ने सभी से वर्तमान समय मे अपनी सक्रिय सहभागिता देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *