13.49 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधि दवा.

13.49 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधि दवा.
गढ़वा : जिले में 10 से 20 अगस्त तक चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके तहत जिले के 13 लाख 49 हजार 205 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत 10 से 12 अगस्त तक तीन दिनों तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्र, वार्ड कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बनाए गए 1,341 बूथों पर दवा खिलाई जाएगी।

इसके पश्चात बूथों पर दवा खाने से वंचित लोगों को आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य सहिया घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य करेंगी। सीएस ने कहा कि फाइलेरिया के प्रति लापरवाही के कारण रोग भयावह हो जाता है। इससे ग्रसित व्यक्ति सामान्य जीवन जीने में असमर्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि उम्र के अनुसार दवा की खुराक निर्धारित है। किसी उम्र के व्यक्ति को खाली पेट दवा नहीं लेनी है। इसे लेकर कार्यक्रम से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को फाइलेरिया रोधी खुराक नहीं देनी है। डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कृमि दिवस को अलबेंडाजोल खिलाए जाने के कार्यक्रम को भी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही जोड़ दिया गया है। मौके पर जिला महामारी नियंत्रक डॉ. संतोष मिश्रा व जिला मलेरिया सलाहकार अरविद कुमार द्विवेदी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *