श्रम अधिकारी से मिले स्थाईकर्मी

श्रम अधिकारी से मिले स्थाईकर्मी..
जिला मंडला के पी डब्ल्यू डी विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं स्थाईकर्मियों के भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा आज जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई कि, उन्हें शासनादेशों के अनुरूप सभी लाभ प्रदान नहीं किये जा रहे हैं।

उन्होंने विषयांतर्गत जानकारी देते हुए बताया गया है कि, शासन द्वारा सन् 2016 में नवीनतम आदेश जारी किए गए थे कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं स्थाईकर्मियों को शासकीय सेवकों की भांति समस्त लाभ प्रदान किये जायें प्र उस आदेश का आज तक पालन नहीं किया गया। बहुत दुख की बात है कि, निरंतर सेवानिवृत्त हो रहे, स्थाईकर्मियों को लोनिवि के कार्यालयप्रमुख और उनके हठधर्मी बाबुओं द्वारा शासनादेशों के अनुरूप लाभ प्रदान करने से वंचित रखा जा रहा है और नहीं ही कोई करीवाही की जा रही है। जिला श्रम अधिकारी ने शीघ्रातिशीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस दौरान मंगल सिंह यादव, दिनेश ठाकुर, व्रजकिशोर रावत, राजू वैरागी, संतोष यादव, विनोद, सुकाली, भगत, रतन, अब्दुल रज्जाक, रिखी के आलावा सभी तहसीलों से कर्मचारी उपस्थित रहे।
==संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट नैनपुर से=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *