कच्ची शराब का गोरख धंधा बना कुटीर उद्योग, ग्रामीण युवा व ड्राइवर नशे का आदी होकर, कर रहे जीवन बर्बाद आपकारी विभाग मौन।

कच्ची शराब का गोरख धंधा बना कुटीर उद्योग, ग्रामीण युवा व ड्राइवर नशे का आदी होकर, कर रहे जीवन बर्बाद आपकारी विभाग मौन।

संवाददाता- (सुनील कुमार पाठक/ डाला/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919919073847

सोनभद्र/ चोपन थाना अंतर्गत 5 A स्टेट हाईवे टोल गेट मालोघाट के इर्द-गिर्द कि गांव, झुग्गी, झोपड़ी व ढाबा पर शराब का गोरख धंधा इन दिनों काफी फल- फुल रहा है। वही ड्राइवर शराब का सेवन कर अपनी जान गवा रहे हैं। ट्रक ड्राइवर को ढाबा किसी राजधानी से कम नही लगता है । और इसी उत्सुकता मौज मस्ती में कच्ची महूए की शराब बिना डिग्री के इस्तेमाल कर ले रहे हैं और कुछ दूरी की सफ़र मे केमिकल निर्मित शराब स्टीयरिंग पकड़े -पकडे जान गवाने को मजबूर कर देता है ।

वही गांव के युवा शराब की बुरी लत में पड़कर जीवन बर्बाद कर रहे है ।ढाबो के इर्द-गिर्द शाम ढलते ही छोटी बड़ी गाड़ियों का ताता लग जाता है, जिससे ग्रामीणों के आवागमन के संपर्क मार्ग, खरंजा जाम हो जाते है। मजदूरी कर लौटे, नगरवासियों, रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को, साइकिल, बाइक ,छोटी गाडी से घर तक ले जा पाना अत्यंत कठिन कार्य हो जाता है ।और आए दिन भी विवादों के घेरे में घिरे रहते हैं ढाबा संचालक अवैध कारोबार में लिप्त होने के कारण, ड्राइवर को साथ लेकर मारपीट पर भी उतारु हो जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बताते चले की यह शराब का अवैध गोरख धंधा का खेल मालोघाट टोल टैक्स से 1 किलोमीटर इर्द-गिर्द स्टेट हाईवे पर छोटे-छोटे दुकानों में कच्ची महुये की शराब का बेशुमार है। जो शाम ढलने से लेकर सुबह तक बिक्री की जाती है जो 100 से ₹200 तक प्रति बोतल बेची जाती है ,इन छोटी दुकानों में आप को दिन में चाय के अलावा अंय कोई खाने -पीने की वस्तुएं इन दुकानों पर नहीं देखने को मिलेगी ,मगर शाम होते ही गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारो की ताता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ऐसी क्या माजरा है जो सारी रात इन ढाबो, खड़न्झो ग्रामीण संपर्क मार्गो पर रुक कर ट्रक ड्राइवर हुड़दंग बचाते हैं ,टोल प्लाजा मालोघाट से महज 500 मीटर की दूरी पर अनिल ढाबा है ,ढाबा से सटा ग्रामीण संपर्क मार्ग है उस ढाबे पर कच्ची महुए शराब की धंधा जोरों पर है ,यहां तक की गाड़ी वाले शराब के नशे में अगल -बगल के मकानों में रात बिरात धक्का तक मार दे रे हैं ,कुछ बोल देने पर मारपीट व जान से मारने पर आमदा हो जाते हैं ।
अभी हाल ही में रानीताली निवासी, मालोघाट टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर ,मोपेड तीन सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसमें एक की मौत व 2 घायल हुए थे ,जिसमें घायल राजकुमार पुत्र राजाराम हरिजन निवासी रानीताली ने नेशनल सोनभद्र टाइम्स को बताया कि हम तीनों लोग शराब के नशे में थे, पता नहीं चला की यह घटना कैसे घटीत हो गई।
ढाबा संचालको का तो चांदी कट रहा हैं “बिना हर्रा फिटकरी के चोखा” क्या पूछना किसी के जान को जोखिम मे डालकर अपनी जेब गरम कर मालामाल हो रहे है। बुधवार की विती रात अनिल ढाबा के सटा एक सेवानिवृत्त कर्मचारी बृध्द 2 कमरे का मकान बना रखा है, जिसमें ढाबा संचालक अनिल द्वारा सकरा जगहों में ट्रेलर लगवाते समय धक्का लग गया ,जिसमें घर समेत चारों पाया दहल गया , रिटायर वृद्ध, पोर्टल संवाददाता के पिता का मकान है ,और इस वक्त खाली पड़ा है सुबह पूछने पर अगल- बगल के लोग अज्ञानता जाहिर करते हुए अंजान बने रहे, इस प्रकार से एक-एक दिन रह वासियों का जीना इन अवैध कारोबारियो ने दूबर कर दिया है।
तीन प्रतिदिन अवैध कारोबारियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और युवा बेरोक टोक अवैध नशे की लत में पड़ ते जा रहे है ,तो दूसरी तरफ वाहन दुर्घटना में बढ़ोतरी होती जा रही है, अगर समय रहते आबकारी विभाग का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो बहुत बड़ी घटना घटीत हो सकती है ।आबकारी विभाग व प्रशासन द्वारा समय- समय पर छापेमारी हो तो अवैध कारोबारी नतमस्तक होंगे और उनके हौसले भी पस्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *