सपा कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई

सपा कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई

 

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता- कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी

मर्यादा केवल न करने की नहीं होती है, करने की भी होती है. बुरे की लकीर मत लांघो, लेकिन अच्छे की लकीर तक चहल पहल होनी चाहिए.

डॉ. राम मनोहर लोहिया

 

दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र आज दिनांक 12 अक्टूबर 2020 दुद्धी डीसीएफ कॉलोनी के सपा कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम जी ने की तथा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की जीवनी के बारे में तथा उनकी आत्मकथाओं के बारे में लोगों को बताया की राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को फैजाबाद बाद जिले के अकबरपुर गांव में मारवाड़ी परिवार में हुआ

 

उनके पिताजी के नाम हीरालाल था वह बचपन से ही कई आंदोलनों में भाग लिए वह काफी राष्ट्रीय चिंतक व दूरदृष्टआ व्यक्ति थे वह स्वभाव से निडर व फक्कड़ भी थे वह अपने विरोधियों से भी मित्रता पुण व्यवहार करते थे तथा उन्होंने जर्मनी के बर्लिन से पीएचडी की तथा भारत में भी कोलकाता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट बनारस से बारहवीं तक मुंबई से दसवीं की शिक्षा भी ली l

तथा वापस आकर कई नौकरियों को ठुकरा कर उन्होंने राजनीति मैं अपना रुचि दिखाया तथा राष्ट्र के लिए कई आंदोलनों में भी सम्मिलित हुए तथा जेल भी गए वह राष्ट्रीय चिंतक तथा स्वतंत्रता सेनानी भी थे वह समाजवादी विचारक थे और अपने वाक्य में वह हमेशा बोला करते थे “लोग मेरी बात सुनेंगे जरूर लेकिन मेरे मरने के बाद सुनेंगे जरूर “आज डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर कई छात्र नेताओं ने माननीय अखिलेश यादव तथा पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ पर विश्वास जताते हुए समाजवादी पार्टी ज्वाइन हर्ष पूर्वक किए l डॉ राम मनोहर लोहिया जी के पुण्यतिथि पर उपस्थित विधानसभा महासचिव हरिहर प्रसाद यादव, कलामुद्दीन सिद्धकी, प्रेमचंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, अवध नारायण यादव , ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी सूर्यमणि यादव, बुंदेल चौबे, गौस मोहम्मद, दिनेश यादव यू जनसभा अध्यक्ष विधानसभा , प्रेम सागर पांडे, बाबई मरकाम, अभिनव उर्फ बिट्टू ,अजय यादव रामनरेश कुशवाहा, रामचंद्र सिंह गौड़ , बेचू सिंह, राम निहोर , संजय यादव , चनवा देवी , वीरेंद्र यादव तथा छात्र नेता अजय यादव के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी मे तमाम छात्र नेता उपस्थित रहे छात्रों के ज्वाइन करने पर छात्र नेता अजय यादव ने सभी को बधाई दिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *